₹10,000 से कम हो रहा है Samsung का 5 G फ़ोन, ग्राहकों की मौज साउथ कोरियन नेट स्माटफोन ब्रांड Samsung।
नई सैमसंग स्मार्टफोन को ग्राहक भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसकी माइक्रो साइड अभी से लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर से इस फ़ोन का डिजाइन और कीमत का पता चला है। फिलहाल इस 5 G फोन के आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह जल्द ही बजट सेगमेंट में मार्केट का हिस्सा बन सकता है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
₹10,000 से कम हो रहा है सैमसंग का 5 G फ़ोन ग्राहकों की मौज।
ग्राहकों की मौज साउथ कोरियन नेटवर्क टेक स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग के पास भारत में बड़ा यूजर बेस है। लगभग हर प्राइस सेगमेंट में इसके डिवाइसेज कमाल की वैल्यू ऑफर करते हैं।
कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी एफ-सीरीज का नया 5 G स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इसकी कीमत से पर्दा उठ गया है। नई टीजर इमेज से कंफर्म हुआ है कि …..Galaxy F06 5G ……. को भारतीय मार्केट में ₹10,000 से कम क़ीमत पर पेश किया जाएंगा।
नए सैमसंग स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे, ग्राहक।
इस नए सैमसंग स्मार्टफोन को ग्राहक भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसकी माइक्रोसाइट अभी से लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर से इस फ़ोन का डिजाइन और क़ीमत का पता चला है। फिलहाल इस 5G फ़ोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – ठंड खत्म होने के बाद नगर निगम ने शुरू किया कंबल वितरण, बांटे जा रहे कंबलों की गुणवत्ता भी खराब
लेकिन यह जल्द ही बजट सेगमेंट में मार्केट का हिस्सा बन सकता है।
इसकी क़ीमत पर आएंगा,
Galaxy F06 5G…..
फ्लिपकार्ट पर शेयर किए गए टीजर से पता चला है कि सैमसंग के नए 5G फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा और इसके लिए एक पिल शेप का मोड्यूल दिया गया है। टीजर में फ़ोन का स्काई ब्लू कलर वेरिएंट दिखा है।
इस पोस्ट में लिखा कि, “फास्टर और ज़्यादा स्टाइलिश” आ गया है इंडिया का अपना 5G क़ीमत 9,XXX से शुरू।”
नए 5G डिवाइस की अधिकतम क़ीमत 9,999 रुपए हो सकती है। बैंक कार्ड या अन्य ऑफर्स के बाद इसे और भी कम क़ीमत पर खरीदा जा सकेंगा।
इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने अधिकारिक रूप से नहीं किया है। लेकिन लीक्स की मानें, तो यह फ़ोन Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 4 G रैम मिलेगी।
ऐसे होंगे Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशंस.
नए सैमसंग फोन में 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है और Android 15 पर बेस्ट One UI 7 दिया गया है। सेल्फी वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8 MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वहीं बैक पैनल पर 50 MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा। संकेत मिले हैं कि इस स्मार्ट फ़ोन में 5000 MAH की क्षमता वाली बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें – ठंड खत्म होने के बाद नगर निगम ने शुरू किया कंबल वितरण, बांटे जा रहे कंबलों की गुणवत्ता भी खराब