हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था युवा रेक
यात्रियों को होने वाली ऐसी सुविधा पर गहरा खेद व्यक्त किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (कोलकाता)। कुछ तकनीकी कार्य से सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को शुरू होने वाली 22301 / 22302 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा सुरक्षा आधार पर चालू नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किए जूते, खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे
यात्रियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 02 नगों के साथ युवक एक्सप्रेस का रेक। 16.10. 2023 को वंदे भारत रेक के स्थान पर दोनों दिशाओं में 10-10 मिनट के लिए बोलपुर शांतिनिकेतन और मालदा टाउन में स्टॉपेज के साथ पेट्री कारें चलेंगीं। स्वीकार्य रिफंड, जैसा लागू हो, उचित समय पर दिया जाएगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा पर गहरा खेद व्यक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें :नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किए जूते, खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे