हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्यौहार बकरीद, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
अन्य समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने भी बकरीद की मुबारकबाद के साथ दिया एकता व भाईचारे का संदेश
रश्मि कुमारी शर्मा,जिला संवाददाता :भागलपुर। आज गुरुवार को कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) है। इसको लेकर जनपद भागलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया गया।
यह भी पढ़ें :चार अवैध प्लाटिंग पर फिर चला जीडीए का बुलडोजर
आपसी सौहार्द व भाईचारे के परिवेश में मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। देर रात कुर्बानी की तैयारियों के साथ सुबह होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में मस्जिद जाने की चहलकदमी दिखने लगी। शहर के सभी मस्जिदों में सुबह 8 बजे से नमाज के तरीके व उसके समय का घोषणा होना शुरू हो गया।
समय के मुताबिक पहुंच कर संबंधित धर्म के लोग मस्जिदों में नमाज के लिए बैठ गए । नमाज के बाद बधाई व मुबारकबाद का कार्यक्रम चला,जो कि आकर्षण का केंद्र रहा । नमाज अदा करने के बाद अन्य समुदाय के लोगों ने भी बकरीद की मुबारकबाद देते हुए एकता व भाईचारे का संदेश दिया। वही सभी मस्जिदों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सजग दिखी।
यह भी पढ़ें :चार अवैध प्लाटिंग पर फिर चला जीडीए का बुलडोजर