स्वामी विवेकानंद भारत और युवाओं को प्रेरणा स्रोत – महंत बृजमोहन दास
बहादुरपुर में छपरा ब्रह्मस्थान परिसर में मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती
tv9भारत समाचार : अखिलेश कुमार द्विवेदी, कुशीनगर। ग्राम सभा बहादुरपुर में छपरा ब्रह्मस्थान परिसर में स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का आयोजन श्री रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बहादुरपुर की ओर से आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने एवं संचालक क्रमशः मिथलेश शर्मा एवं सचिन ने किया।
यह भी पढ़ें :दबंग ने बोला धावा, विधवा को बाल पकड़कर घसीटा, घर में खींचकर पिटाई की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दशरथ गद्दी अयोध्या के पीठाधीश्वर महंत बृजमोहन दास ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि स्वामी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर न केवल भारत का बल्कि विश्व का कल्याण किया जा सकता है। उन्होंने युवकों से विवेकानंद की विचारों को अपने जीवन में अपने की अपील की। अमन उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा वक्ता एवं भाजपा नेता निलय सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि संत समाज ने देश के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया है।
स्वामी जी ने सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का व्रत लेने का आग्रह युवकों से उन्होंने की। श्री सिंह ने कोलकाता से भारत ब्राह्मण एवं शिकागो की धर्म सभा में ऐतिहासिक व्याख्यान को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि वे योद्धा सन्यासी थे जिनके हृदय में भारत वासियों के लिए अत्यंत प्रेम एवं करुणा प्रवाहित होता रहता था। अपने अध्यक्ष संबोधन में श्री रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि उनका जीवन ही उनका संदेश था- अमय बनो। उनका उपदेश था: सेवा का एक अभियान। उन्होंने चलाया जिससे प्रेरणा लेकर युवकों ने देश के लिए अनेक कार्य किए।
आगंतुकों प्रति धन्यवाद ज्ञापित की इस सभा को त्रिभुवन जायसवाल, भाजपा नेता धनंजय राय, अतुल श्रीवास्तव, बृजभूषण मिश्र ‘बड़का बाबू’, सेवा निवृत्त सीबीआई क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र राय, सूर्यदेव कुशवाहा, मनोज सिंह एवं काशी हिंदू विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र नेता विपिन बिहारी चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से रीतेश ठाकुर, पिंकू गुप्ता, अनिरुद्ध, नंदलाल कुशवाहा, शिवशंकर राय, राजन मिश्र, सीपीएन पाठक, जाकिर बादशाह, मोहन गुप्ता, धर्मेंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :दबंग ने बोला धावा, विधवा को बाल पकड़कर घसीटा, घर में खींचकर पिटाई की।