सेवरही गन्ना विकास समिति डायरेक्टर क्षेत्र के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका, जिलाधिकारी कुशीनगर से डाटा सही करने की मांग

कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। प्रदेश के अंदर गाना समितियां के संचालक मंडल सहित अध्यक्ष पद तक का चुनाव चल रहा है जिसके अंतर्गत सेवरहीं गन्ना विकास समिति समिति का 10 अक्टूबर 2024 को डायरेक्टर पद के लिए पर्चा दाखिला का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें :यूपी के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए खुलेंगे अलग से दवा काउंटर

कुछ ऐसे लोगों का जलवा कायम है जिसके इशारे पर खतौनी कंप्यूटर के डाटा बदलने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 परसौनी बुजुर्ग में डायरेक्टर पद का दो उम्मीदवारों की चुनाव लड़ने की चर्चा है जो क्षेत्र में घूम-घूम कर निर्वाचित 37 डेलीगेटो से वोट मांग रहे हैं।

परंतु अनीता देवी पत्नी रामानंद गुप्ता भी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं जिनके नाम से राजस्व खतौनी में 0.033 हेक्टेयर भूमि है लेकिन उचे रसुख के कारण कंप्यूटर में छेड़छाड़ करके मंगलवार के दिन रकवा /गाटा 0.038 हेक्टेयर किया गया है तथा इंतखाब में नंबर भी बदलवा दिया गया है तथा दूरभाष पर धमकी देने की सूचना बताया जा रहा है ।

कुछ लोगों द्वारा निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करते हुए लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव को नहीं होना देना चाह रहे हैं तथा निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए सभी डेली गेटों के साथ भी धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिससे डेलीगेट मतदाताओं में भी आक्रोश व्याप्त है। जिलाधिकारी कुशीनगर से निष्पक्ष गन्ना समिति सेवरही का चुनाव संपन्न करने के लिए निर्वाचित डेडीकेटों ने अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें :यूपी के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए खुलेंगे अलग से दवा काउंटर