सीमावर्ती नेपाल के साहुमारा पुल पर बाइक दुर्घटना में दो कांवरियों में एक की मौत, दूसरे की टूटी कमर
त्रिवेणी से जल भर इटहिया शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे, यूपी के निचलौल स्थित ओडवलिया परसा निवासी प्रकाश भारती एवं अशोक राजभर बाइक पर थे सवार
दुर्गा प्रसाद गुप्त, जिला प्रभारी :महाराजगंज। सीमावर्ती नेपाल के रानीनगर के समीप साहूमारा पुल पर सोमवार की सुबह बाइक दुर्घटना में उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिला के निचलौल ओडवलिया परसा निवासी प्रकाश भारती की मौत हो गई, वहीं अशोक राजभर की कमर टूट गई।
बता दें कि अशोक राजभर और प्रकाश भारती त्रिवेणी से जल भरकर उत्तर प्रदेश के इटहिया शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक पुल में टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही प्रकाश भारती की मौत हो गई और अशोक राजभर की कमर टूट गई।
इस बाबत त्रिवेणी पुलिस चौकी के इंचार्ज महेश राय माझी ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों का पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रकाश भारती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवल परासी जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर अशोक राजभर का इलाज जारी है। उसकी कमर टूटी गई है। नेपाल पुलिस के चौकी इंचार्ज महेश राय माझी ने बताया कि बाईक चालक के पास हेलमेट था, अगर उसने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।