सवा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
केस दर्ज कर तस्कर को भेजा गया जेल, इसके खिलाफ अन्य जिलों में भी दर्ज हैं दर्जनों से अधिक मुक़दमे,नेटवर्क से जुड़े लोगों का पता लगा रही हैं पुलिस
मनीष ठकुराई, जिला क्राइम रिपोर्टर : रामकोला /कुशीनगर।सवा किलो चरस के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महराजगंज का रहने वाला यह तस्कर नेपाल से चरस लाकर कुशीनगर के विभिन्न स्थानों में बेचता था। पुलिस ने केस दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया। इसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर और महराजगंज जिले में 17 केस दर्ज हैं। इसके संपर्क में रहने वाले जिले के अन्य तस्करों की तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें :राम मंदिर भी बन गया, माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य भी हो गया, जो बचे हैं उनका भी नंबर आएगाः सीएम योगी
रामकोला थाना क्षेत्र के लालाछतर घाट के पास संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोका। पुलिस को देख युवक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन, पुलिस कर्मियों उसे ने दबोच लिया। युवक पिट्ठू बैग रखा था। तलाशी के दौरान बैग से सवा किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने तस्करी का राज खोल दिया। इसकी पहचान महराजगंज जिले के श्ययामदेउरवा थाना क्षेत्र के महुई महुआ गांव निवासी उमेश केवट के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, उमेश केवट का नेटवर्क नेपाल से लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में फैला है। नेपाल से चरस लाकर वह गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती और देवरिया में बेचता है। उसने बताया कि नेपाल से चरस लेकर आया हूं और कुशीनगर जिले के कुछ लोगों को इसे देना था। तस्कर की ओर से बताए गए नाम और इसके मोबाइल से मिले नंबरों के जरिए जिले के कई लोगों का नाम सामने आया है। पुलिस इस नेटवर्क में काम करने वाले अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए काम कर रही है।
सूत्रों की मानें तो कुशीनगर की पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। इसके पहले दबोचे गए तस्करों ने भी इसका नाम बताया था। लेकिन, पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। इसके खिलाफ कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया्र, महराजगंज के श्यामदेउरवा और पनियरा थाना क्षेत्र में 12 मुकदमें, गोरखपुर के पीपीगंज, खोराबार, संतकबीरनगर के धनघटा में दो केस दर्ज हैं।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसके नेटवर्क से जुड़े लोगों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :राम मंदिर भी बन गया, माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य भी हो गया, जो बचे हैं उनका भी नंबर आएगाः सीएम योगी