सड़क दुर्घटना : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो घायल
पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाईवे पर काजीपुर गांव के सामने ट्रक ने मारी टक्कर
मनीष ठकुराई,क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर (पटहेरवा)। पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाईवे पर काजीपुर गांव के सामने एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद बाइक कचरे में जा फंसी तो बेकाबू ट्रक पुल के बीच रेलिंग में जाकर फंस गया। यह देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया।
यह भी पढ़ें :त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर पुलिस सतर्क
बृहस्पतिवार की दोपहर फाजिलनगर की तरफ से बाइक सवार तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर निवासी चनशेर यादव (50) गांव के ही दर्शन यादव (60) वर्ष के साथ तमकुहीराज की तरफ जा रहे थे। अभी वे दोनों काजीपुर गांव के सामने कूड़े के ढेर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बाइक कचरे के ढेर में जा फंसी तो बेकाबू ट्रक पुल की रेलिंग में फंसकर रुक गया।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया, जहां से चनशेर यादव को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर पुलिस सतर्क