सड़क दुर्घटना :खाई में गिरी बोलोरो,8लोगों की मौत
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं
अखिलेश राय,पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत इलाके से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आयी है। अनियंत्रित होकर बोलेरो सवारी गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर संकटमोचन मंदिर पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन,देखें VDO
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कुछ लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच सामा से होकरा जा रही बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। सूचना मिलने पर मौके पर नाचनी थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और तेजम हॉस्पिटल से एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर मंगवाई गयी। सूत्रों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो सवारी गाड़ी से मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें :फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर संकटमोचन मंदिर पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन,देखें VDO