श्रीमद् भागवत कथा सुनकर लोग कर रहे हैं अपने को धन्य
कथा विश्राम 9 जून को होगी तथा 10 जून दिन शनिवार को हवन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा
अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):जौनपुर। जिले के बूढ़ापुर रानीपुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर लोग अपने आप को धन्य कर रहे हैं।भागवत वक्ता पं. ध्रुव मिश्र के मुखारविंद से क्षेत्रवासी कथा श्रवण कर रहे हैं।वही यजमान उदय राज मिश्र ने वार्ता के दौरान बताया कि पूर्वजों की प्रेरणा से श्री गया जगन्नाथ जी गंगासागर तीर्थ यात्रा कर पित्र ऋण से मुक्ति के उपरांत यह कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है।
यह भी पढ़े :नौका विहार करते समय सरयू में डूबी नाव, तीन लड़कियां लापता
जिसमें कथा विश्राम 9 जून को होगी तथा 10 जून दिन शनिवार को हवन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं लोगों का अभिनंदन एवं स्वागत पं. शुभम मिश्र भाजपा जिला नगर अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है तथा काशी की धरती से चल कर आए श्रीमद्भागवत महापुराण पाठ करने के लिए आचार्य उमाकांत तिवारी एवं आचार्य ऋषि दुबे द्वारा बड़ी ही सरलता पूर्वक किया जा रहा है। इस मौके पर शारदा मिश्र, धर्मराज, संजय, विजय, मनोज मिश्र, आशीष, रोहित, अंकुर, अंकित, हिमांशु, सत्यम, शिवम, रवि, पीयूष, ओम, अन्या आदि परिवार जन लोगों के सहयोग में लगे हुए हैं। जहां दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और कथा का रसपान कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :नौका विहार करते समय सरयू में डूबी नाव, तीन लड़कियां लापता