विद्यावती देवी महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस 

महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय के द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षा विद डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्जित किया गया तथा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला गया।

कृष्णा यादव ,तमकुहीराज/ कुशीनगर। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस विद्यावती देवी महाविद्यालय वैश्विक नगर तमकुही राज में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान शिक्षक दार्शनिक और राजनेता थे जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था।

यह भी पढ़ें :भारतीय बीज विज्ञान संस्थान एवं राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, मऊ में आत्मा, भोजपुर, बिहार से आए कृषकों ने किया प्रयोगशाला एवं प्रक्षेत्र भ्रमण

शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन इसलिए मनाया जाता है कि डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और उन्होंने शिक्षकों को समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले माना था। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य शिक्षकों को सम्मानित करना और उनके योगदान को स्वीकार करना है।

इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है और उनके योगदान को स्वीकार किया जाता है छात्र अपने शिक्षकों को उपहार देते हैं और शिक्षकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

विद्यावती देवी महाविद्यालय में प्रबंधक बबलू राय के द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षा विद डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्जित किया गया तथा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अध्यापक छात्र-छात्राएं समस्त प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :भारतीय बीज विज्ञान संस्थान एवं राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, मऊ में आत्मा, भोजपुर, बिहार से आए कृषकों ने किया प्रयोगशाला एवं प्रक्षेत्र भ्रमण