विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना व गांव और शहरो की तरह सुविधा मिलें बीजेपी सरकार की यही प्राथमिकता रही है-सतीश चंद्र मिश्रा

अभिमन्यु शर्मा, जिला सह प्रभारी :हाटा /कुशीनगर।राज्य मंत्री खाद एवं रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास खंड हाटा के ग्राम सभा खड्डा कंपोजिट विद्यालय परिसर में चौपाल का, आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर के अधिकारीयों और भाजपा पदाधिकारीयों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग़ लिया।

यह भी पढ़ें :रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर के कारीगर भी होंगे शामिल

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना व गांव और शहरो की तरह सुविधा मिलें बीजेपी सरकार की यही प्राथमिकता रही है। डबल इंजन की सरकार में मोदी जी और योगी जी की जनसंचारित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

किसान सम्मान निधि किसानों के पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जा रही है। विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, हर घर जल योजना के तहत हर घर जल के सभी परिवारों को पानी पहुंचाने का लक्ष्य लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार सब जन कल्याण योजना का अंतिम रूप दे रहे हैं इसमें मनरेगा मजदूरों द्वारा अपनी खुशी जाहिर की गई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं, घर घर शौचालय, निशुल्क राशन निशुल्क उज्जवला गैस आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ जनता को मिला है कि नहीं, इस उद्देशय से इस कार्यक्रम में चौपाल लगाकर जागरुक कर किसानों और 60 वर्ष की महिलाओं को निशुल्क बस सेवा राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम में कृषि आवरण आंगनबाड़ी इसको स्वास्थ्य विभाग,खाद आपूर्ति, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सदस्य संदेशी और मुन्शीरिम को प्रधानमंत्री आवास की आवास की चाबी मंत्री द्वारा सौपीं गई। उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। जूनियर विद्यालय की छात्रा तारन्नूम और नैना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया और अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयकांत मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को विधायक मोहन वर्मा, हाटा पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, ब्लॉक प्रमुख हाटा प्रतिनिधि सुधीर राव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, नोडल अधिकारी राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजीवन मौर्य, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ममता मिश्रा, उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह,विडिओ सुधा पांडे खंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय,एआरपी विनोद कुमार शर्मा विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयकांत मिश्रा ने सभी आगुंतकों के प्रति आभार व्यापित किया। माला पहनकर सबका स्वागत किया। माननीय मंत्री प्रभारी राज्य मंत्री खाद एवं रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा ने खड्डा विधायक मोहन वर्मा के साथ जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में औपचारिक भेंट की तथा प्रभारी मंत्री का गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें :रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर के कारीगर भी होंगे शामिल