रोडवेज बस की चपेट में आकर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
गोंण्डा बलरामपुर रोड पर पडरीकृपाल के निकट हुआ हादसा।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) गोंण्डा। बलरामपुर रोड पर पडरीकृपाल गांव के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक की गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढें :पत्नी की हत्या के प्रयास में दिल्ली पुलिस के दरोगा पर मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, वही एक घायल साथी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इटियाथोक थाने के गांव अनेठी निवासी ननके और राजेश व कोतवाली देहात के सालपुर चौकी क्षेत्र के बृजेश बाइक पर सवार होकर बलरामपुर से गोंडा आ रहे थे। जब वह पडलीकृपाल के पास पहुंचे तो गोंडा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे मौके पर ही राजेश और बृजेश की मौत हो गई और उनके गंभीर रूप से घायल हो गये। वही मौके पर राहगीरों और पुलिस ने उन्हें तीनों युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात की पुलिस व जिला अस्पताल के कई अधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर हादसे से कोहराम मचा है देहात कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह का कहना है। कि घटना में तीनों युवकों की मौत हो चुकी है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा ।
यह भी पढें : पत्नी की हत्या के प्रयास में दिल्ली पुलिस के दरोगा पर मुकदमा दर्ज