रिजवान खान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर में रेल सुविधा बढ़ाने की मांग की

भागलपुर बिहार का दूसरा बड़ा शहर होने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है।

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता  TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  अरहम ट्रस्ट के अध्यक्ष रिजवान खान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर भागलपुर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग करते हुए लिखा है। कि भागलपुर बिहार का दूसरा बड़ा शहर होने के साथ-साथ यह स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : विद्युत अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी

भागलपुर मालदा डिवीजन का सबसे ज्यादा पैसा देने वाला स्टेशन है। लेकिन ट्रेन की बहुत कमी है। जिससे भागलपुर की जनता बहुत परेशानी का सामना कर रही है। भागलपुर की जनता को ट्रेन सुविधा के लिए पटना, हावड़ा जाना पड़ता है। जिससे जनता काफी परेशान है। भागलपुर से देश के सभी शहरों के लिए ट्रेन चलनी चाहिए। ताकि भागलपुर की जनता को अपने भागलपुर से देश के सभी शहरों के लिए ट्रेन की सुविधा मिल सके। हम पिछले 25 वर्षों से भी ज्यादा समय से भागलपुर में रेल सुविधा की मांग को लेकर लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। भागलपुर स्टेशन को हाई क्लास स्टेशन बनाने पर ₹450 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जबकि भागलपुर में सबसे पहले ट्रेन बढ़ाने की सबसे ज्यादा जरूरत है। क्योंकि भागलपुर देश के कुछ बड़े शहरों में गिना जाता है। आप श्रीमान जी से मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है। कि भागलपुर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए नई ट्रेन चलाई जाए। हमें पूरा आपसे उम्मीद और विश्वास है, कि हमारे भागलपुर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए नई ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी। इस कार्य के लिए हम आपके सदा शुक्रगुजार बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें : विद्युत अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी