रबी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं इस विषय पर कृषि वैज्ञानिकों से कृषकों ने विस्तार से जानकारी दी गयी

दुर्गेश राय,पूर्वांचल प्रभारी : उप्र tv9 भारत समाचार : कुशमौर/ मऊ। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् – भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ में दिनांक 24 से 26 अक्टूबर 2024 तक चले तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। निदेशक डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में चला यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (ATMA), खगड़िया, बिहार द्वारा प्रायोजित किया गया।

यह भी पढ़ें :हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम दिन किसानों ने पिलखी, मऊ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया तथा गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के साथ एकीकृत कृषि व्यवस्था द्वारा किस प्रकार कृषक अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं इस विषय पर कृषि वैज्ञानिकों से कृषकों ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में किसानों से प्रशिक्षण के विषय में प्रतिक्रिया ली गई। वैज्ञानिक डॉ अलोक कुमार ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

संस्थान की प्रभारी निदेशिका डॉ कल्याणी कुमारी ने खगड़िया, बिहार से आए 26 कृषक बंधुओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई दिया एवं बताया कि अन्य फसलों की भांति रबी फसलों में भी गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के कई लाभ हैं।

उन्होने किसानों को अपने ही खेतों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन कर अपने क्षेत्र के आस पास के किसान भाइयों के मध्य इसका प्रचार प्रसार करने का आग्रह भी किया।कृषकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए सर्टिफिकेट एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तकनीकज्ञ कुमारी निशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में कृषकों सहित आत्मा, खगड़िया के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, भारतीय बीज विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार तथा डॉ पवित्रा प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वयन किया तथा कृषकों को आगे भी ऐसे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें :हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ