रणजी ट्रॉफ़ी के ट्रायल के साथ-साथ कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का हुआ बैठक

महराजगंज में क्रिकेट के विकास के लिए अगले माह से नए सत्र की शुरुआत होगी। एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न तहसीलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस वर्ष अंडर 14 से लेकर

मुकेश कुमार साहनी, जिला क्राइम रिपोर्टर : महराजगंज। जनपद में क्रिकेट के विकास के लिए इस वर्ष भी आगमी सत्र की शुरुआत अगले माह से होगी। इसको लेकर एक बैठक कर एसोसिएशन ने संगठन का विस्तार एवं आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।

यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए रिंका को सरकार देगी आर्थिक मदद

इस दौरान अलग-अलग तहसीलों में खेल को बढ़ाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस वर्ष उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19, अंडर 22, रणजी ट्रॉफी के ट्रायल के साथ-साथ कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।

इस दौरान महाराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अतुल मणि त्रिपाठी को परतावल, निचलौल और सदर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी, करीम खान को नौतनवा एवं उसके आस पास की जिम्मेदारी तथा आशुतोष श्रीवास्तव को फरेंदा के आस पास की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अगला लेख ज्वाइंट सेक्रेटरी शफीक अहमद सिद्दीकी, महराजगंज क्रिके एसोसिएशन के सचिव विंध्यवासिनी सिंह, महिला क्रिकेट ऐप पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ठाकुर भारत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए रिंका को सरकार देगी आर्थिक मदद