यूपी के जिलों में रही पौधरोपड़ की धूम, सभी ने “ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी” का दिया संदेश
प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षण संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण हुआ
Tv9भारत समाचार : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर शनिवार को पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षण संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण हुआ। कहीं पर मंत्री तो कहीं पर अधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि रहे। सभी ने पौधरोपण के बाद एक स्वर से ग्रीन यूपी क्लीन यूपी का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें : ससुराल से अपने गांव लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक लूटी
500 पौधो का हुआ रोपण : बलरामपुर के एमएलके महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन व 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों व कैडेटों ने लगभग 500 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य नियंता प्रो. पी के सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा किप्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं।
छात्रावास वार्डेन प्रो. एस पी मिश्र व नोडल अधिकारी एन एस एस व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने कहा कि फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। एन एस एस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने स्वयंसेवकों व कैडेटों का आह्वान करते हुए कहा कि एक वृक्ष का रोपण दस पुत्रों के समान होता है जो सैकड़ों लोगों को छाया प्रदान करता है।
दोनों अधिकारियों ने कैडेटों व स्वयंसेवक को पौधों के संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह,डॉ जितेंद्र भट्ट,रोवर्स प्रभारी डॉ पी एन पाठक,रेंजर्स प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने सागौन,गुलमोहर, सहजन,आवंला, बेल,पाकड़ व नीम के लगभग 500 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रो. वीणा सिंह, डॉ विमल प्रकाश वर्मा, डॉ तारिक कबीर, डॉ आशीष लाल, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ शिव महेन्द्र, डॉ अनुज सिंह, डॉ राजन सिंह, डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ राहुल विशेन, डॉ दिनेश त्रिपाठी सहित कई केडेट्स व स्वयंसेवक मौजूद रहे।
आयुष राज्य मंत्री ने किया वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत
देवरिया जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने शनिवार को ग्राम माधोपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौधारोपण आभियान की शुरुआत किया।राज्य मंत्री ने कहा कि पौधारोपण एक सतत प्रक्रिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के साथ ही यह संकल्प लिया। उनके प्रयास से हर साल यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही उनके रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले में 26 लाख 59 हजार पौधे लगाए जाने हैं।
वहीं भाटपार रानी के मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज में प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह और प्राचार्य डा सतीश गौड़ की अगुआई में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें शिक्षकों, छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान डा पवन कुमार राय, डा शक्ति सिंह, डा अंशुमान पालीवाल, डा सुशील कुमार पांडेय, डा पूनम यादव, डा अवनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
पथरदेवा ब्लॉक के रामधारी पाण्डेय इंटर कॉलेज पगरा के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने
पौधरोपण महाअभियान 2023 के तहत शनिवार को सागौन, यूकेलिप्टस सहित विभिन्न प्रजातियों के सौ पौधे लगाए। साथ ही छात्र छात्राओं ने अपने घरों पर एक-एक पौधे लगाने का संकल्प लिया।
नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि पेड़- पौधों से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहता है। पेड़-पौधों से जीवन जीने के लिए हमें आक्सीजन की भरपूर मात्रा प्राप्त है। पौधरोपण करने वालों में प्रवक्ता डॉ.प्रदीप कुमार राव, दिलीप कुमार चौधरी, शिक्षक धीरज पाठक, पीयूष नैनवाल, मोहम्मद अहमद, सन्नी कुमार, आशीष कुमार तिवारी, शिखा सिंह, दिलीप सिंह सहित काजल मद्धेशिया, सुमन, अंतिमा मद्धेशिया, डाली तिवारी, बिलकिस, खुशी, आतिका, आफरीन, शुभम, अभय, मंजीत, अरमान, मजहर आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
वहीं जिले के उसरा बाजार स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में डिस्टिलरी कैंपस में आबकारी निरीक्षक एसएन वर्मा ने कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया।
वहीं गौरी बाजार-हाटा मुख्य मार्ग पर एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी रुद्रपुर अनुज कुमार ने पौधारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया।
राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर में पूर्व मंत्री और विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद,क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुज कुमार, डॉ उदय भान ने पौधारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया।इस दौरान वन दरोगा अभिषेक राय,अरविंद सिंह,मनोज मिश्रा,रामखेश यादव,जय गोविन्द मिश्रा, ऋतिक,देवेंद्र ,कपिल देव मौजूद रहे।
सरयू तट पर स्थापित हुआ नंदन वन
अयोध्या : प्रदेश व्यापी 35 करोड़ ‘पौध रोपण जन अभियान-2023’ के तहत अयोध्या के राजघाट पर नंदन वन स्थापित किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई में यहां पर अमलताश, पाकड़, कदम्ब, जामुन, गुटेल, पीपल के पौधों का रोपण हुआ।
यह भी पढ़ें : ससुराल से अपने गांव लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक लूटी