मुस्लिम सामुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

भाजपा सांसद के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने को लेकर,उप जिलाधिकारी तमकुहीराज को ज्ञापन देकर दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश भिडुडी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि भाजपा सांसद के बिगड़े बोल लोकतंत्र के लिए खतरा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/कुशीनगर। बीते दिनों लोकसभा में दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश भुडुडी के द्वारा संसद के अंदर अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली को उग्रवादी आतंकवादी जैसे असंसदीय शब्द कह करके पूरे लोकतंत्र और देश की आत्मा को तार-तार किया गया है। जोकि संसद की कार्यवाही में कलंकित इतिहास बना दिया है।

यह भी पढ़ें :थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या,त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

लोकसभा सदस्य भाजपा सांसद की सदस्यता रद्द करने व कानूनी कार्रवाई के लिए महामहिम राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सोमवार के दिन उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र के माध्यम से प्रेषित करते हुए तमकुही राज निवासी तथा समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर दिया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा इस पर कोई एक्शन न लेने व एक भाजपा सांसद द्वारा संसदीय कार्यवाही में लोकतंत्र की मर्यादा को तार- तार करते हुए दूसरे सांसद पर अमर्यादित शब्दों का बेलगाम प्रयोग करना संसदीय कार्य प्रणाली के अंतर्गत इतिहास का वह काला दिन साबित होगा। ऐसे कृत के लिए आरोपी भाजपा सांसद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति महोदय से अभिलंब कदम उठाने की मांग की है।

इस अवसर पर बबलू अली गाजी निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा कुशीनगर अहमद राजा शाम मी मीर, औरंगजेब खान, कम सिद्दीकी,आलमगीर,डॉक्टर शाहबाज खान आदि लोग विज्ञापन देते वक्त मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी स्थानीय इकाई के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मनाई गयी।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री जयंत कुमार सिंह ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तमकुही राज/ कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम सभा में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई के तत्वाधान में सोमवार के दिन भारतीय मनीषी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्म दिन एक सादे समारोह में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री जयंत कुमार सिंह ने किया।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि एक ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने के लिए उपस्थित है जिन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस तक देश की सेवा की। भाजपा नेता ने कहा कि वे महान् देशभक्त, स्टेट्समैन, लेखक और मौलिक विचारक थे। उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था। वे राष्ट्रवादी नेता एवम विचारक थे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आपके संबंध में कहा कि यदि मुझे दो दीनदयाल और मिल जाएं तो मैं देश की राजनीति का नक्शा बदल दूंगा।

श्री सिंह ने पंडित जी के जीवन के अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए। और कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अनेक लोगों ने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसी क्रम में भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान शत्रु जीत पांडे व भाजपा नेताओं अलग-अलग स्थान पर जन्म शताब्दी समारोह मनाया।

यह भी पढ़े :थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या,त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश