मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
छठ पर्व के बाद करवाया जाएगा समस्याओं का समाधान :-प्राचार्य
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज इकाई द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज अध्यक्ष पीयूष आनंद के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन में प्राचार्य के समकक्ष विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को रखा। प्राचार्य ने छठ पर्व के बाद कॉलेज स्तर पर छात्र-छात्राओं से संबंधित समस्याओं के समाधान करने की बात कहि। वही कॉलेज मंत्री बृजेश दुबे, कॉलेज उपाध्यक्ष शिवसागर, सृष्टि कुमारी एवं प्रांजल वाजपेई ने संयुक्त रूप से कॉलेज प्रशासन की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विरोध जाते हुए कहा, कि कॉलेज के प्राचार्य को कई बार हमने ज्ञापन दिया। लेकिन उन्होंने इस और कभी ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर की बटालियन बीएसएफ, गांव के गरीब लोगों के साथ खड़ी रही
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एससी /एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का शुल्क वापसी की घोषणा की तिथि अभिलंब जारी करने की मांग की। कहा कि आए दिन छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं कॉलेज परिसर में होती हैं। जिस पर कॉलेज प्रशासन का उदासीन रवैया, कोर्सेज हेतु बिल्डिंग का निर्माण, कई वर्षों से रुका हुआ है। महिला छात्रावास एवं पेयजल की समस्या हो या फिर अन्य कई समस्याओं के समाधान को लेकर विधार्थी परिषद ने कई बार ज्ञापन दिया, कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब जाकर अंततः विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने हमारी सभी मांगो को अविलंब पूरा करने की बात कही।अगर सभी समस्याओ का निदान जल्द ही नही किया जाता है, तो हम उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन होगा। कॉलेज के विभिन्न प्रकार की समस्याओं,पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध, प्रत्येक दिन कालेज तथा कक्षा की साफ-सफाई हो,स्पोर्ट्स, एनएसएस और एनसीसी के छात्र छात्रावास को कालेज मे बेहतर विशेष सुविधा मिले। कॉलेज छात्रावास की शिकार मरमट कक्षा में पुरानी बेंच हटाकर नई बेंच लगे शिक्षकों की कमी से गिरता से दूर कराई जाए कक्षाओं में नए पंख तथा बल्ब लगाई जाए सत्र 2023 – 27 की एलआईसी,एमससी ,एसईसी,वीएसी और एईसी की कक्षाएं जल्द से जल्द चालू हो। शौचालय की उत्तम व्यवस्था हो, गर्ल्स कमान रूम की उत्तम व्यवस्था, वेकेशनल बिल्डिंग जल्द से जल्द बनवाने सभी वेकेशनल कोर्स में प्रोजेक्टर की व्यवस्था, प्रैक्टिकल लैब की व्यवस्था में सुधार, वायस कॉमन रूम जल्द से बने, प्रत्येक विभाग में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, प्रत्येक विभाग में फर्स्ट एंड बॉक्स की व्यवस्था, पुस्तकालय में नई पुस्तक जल्द उपलब्ध, सभी छात्र-छात्राओं को वाई-फाई की सुविधा, कॉलेज के जर्जर भवन के शीघ्र मरम्मत आदि मांगों को रखा गया। प्राचार्य ने महाविद्यालय स्तर की सभी समस्याओं को अभिलंब पूरा करने का आश्वासन दिया। उक्त धरना प्रदर्शन में विभाग सहसंयोजक कुणाल पांडे, जिला संयोजक रोहित राज, सूर्य प्रताप, सौरभ शर्मा, गौरव चौरसिया, ऋषि, आनंद, अंकित, हर्ष, पीयूष, आशीष, मुंतज़िर, चंदा, शिवानी, प्रिया, पायल, रिया, नव्या, आकांक्षा, अंजलि, निशा, ऋतिक, सोनू, अंकित, आनंद, सत्येंद्र, पंकज एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर की बटालियन बीएसएफ, गांव के गरीब लोगों के साथ खड़ी रही