महावीरी आंकड़ा डोल मेला में अश्लीलता एवं अर्धनग्न नृत्य गाने पर प्रबुद्ध वर्गों ने जताया विरोध
तमकुही राज नवागत थाना अध्यक्ष अमित शर्मा से डोल मेला संचालकों से वार्ता कर रोक लगाने की अपील
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। परंपरा के अनुसार जनपद में महावीरी आंकड़ा के अवसर पर डोल मेला का आयोजन बड़े पैमाने पर होता आया है। इस वर्ष तमकुहीराज में डोल मेला का आयोजन 6 सितंबर को रात्रि तथा 7 सितंबर को दिन में आयोजित है। इसकी तैयारी जोर-शोर से संचालकों द्वारा शुरू कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें :राजकीय आईटीआई में सम्पन्न हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार -बंगाल मणिपुर इंफाल से नर्तकियों को मंगाकर आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नृत्य का प्रोग्राम भी आयोजित है। प्रायः डोल मेंला मे फुहड़पन नृत्य, अश्लील गाने, नग्न प्रदर्शन का आयोजन आयोजित होता चला आया है। जिसका विरोध बड़े पैमाने पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने किया है। इसके रोकथाम के लिए पूर्व थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत भी कराया जा चुका है।
फिर भी आशंका व्यक्त की गई है कि इस वर्ष भी अति उत्साहित युवक की मांग पर नृत्य एवं गानों का पुनरावृति हो सकता है। जिसको रोकने के लिए तमकुही राज के नवागत थाना अध्यक्ष अमित शर्मा से लोगों ने मांग किया है तथा डोल मेला में आयोजित होने वाली नृत्य के कारण अप्रत्याशित भीड़ भी होती रहती है।
पिछली बार डोल मेला में नृत्यांगना माही -मनीषा के नृत्य पर भारी भीड़ को तीतर – वीतर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए थे। ऐसी स्थिति पुनः उत्पन्न न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाल रहे अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए लोगों ने शांत व्यवस्था बहाल करनें की मांग की है।
यह भी पढ़ें :राजकीय आईटीआई में सम्पन्न हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम