महापर्व छठ का समापन उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ पूरा हुआ व्रत
अर्ध्य के समय मूर्छित होकर पोखरे के पानी में गिरी एक महिला जिसको महिला कांस्टेबलों के सहयोग से निकाला गया बाहर,छठ मैया का प्रसाद पाने के लिए मुख्य द्वार पर लोगों ने बिछाया गमछा तथा पाया प्रसाद
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के साथ ही आज चार दिन के छठ महापर्व का समापन हो गया। सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर छठ वृति महिलाओं ने पूरा की अपनी मन्नतें श्रद्धा भाव से अर्घ्य पूजा किया। कार्तिक शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर उदयमान सूर्य से परिवार के सुख समृद्धि एवं अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने आशीर्वाद मांगा।
यह भी पढ़ें :छत्तीस घंटे के निर्जला व्रत रह कर व्रतियों ने उदयगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
शुक्रवार के दिन छठ पूजा की समापन तिथि के अवसर पर नगर पंचायत तमकुही राज स्थित सभी छठ घाट का देखरेख व्यवस्था प्रकाश सहित सुबह चाय की व्यवस्था नगर पंचायत के अध्यक्ष जेपी गुप्ता के द्वारा सभी जगह पर किया गया। सभी छठ घाटों पर पंडाल प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष तमकुहीराज अमित शर्मा चौकी इंचार्ज तमकुही तथा समस्त पुलिसकर्मी ने अपना सेवा देकर शांति सुरक्षा बहाल किया छठ महापर्व का त्यौहार के अवसर पर भारी भीड़ उपस्थित रही।
रानी के पोखरा पर अर्ध्य देने के बाद मूर्छित होकर एक महिला पानी में गिर गई जिसको महिला कांस्टेबल के सहयोग से बाहर निकल गया। अन्य कहीं से किसी प्रकार की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई पुलिस के व्यवस्था के फल स्वरुप यहां छठ महापर्व का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ।
लोगों में उमड़ी आस्था पर्व को लेकर छठ घाट के मुख्य द्वार पर पूजा पाठ संपन्न होने के बाद अपने-अपने सिर पर डाला रखकर घर जाती महिलाओं से गम अपना-अपना गमछा बिछा कर सैकड़ो लोगों ने प्रसाद मांगा। सभी लोगों को एक-एक करके बारी-बारी महिलाओं ने छठ मैया को चढ़ाया प्रसाद दिया। जिसको पाकर वह बहुत प्रसन्न हुए तथा छठ माता के प्रति अपने आस्था व्यक्त करते हुए प्रसाद को लेकर अपने-अपने घरों को चले गए। बड़े उत्साह एवं लग्न के साथ इस वर्ष का छठ त्यौहार को मनाया गया।
यह भी पढ़ें :छत्तीस घंटे के निर्जला व्रत रह कर व्रतियों ने उदयगामी सूर्य को दिया अर्घ्य