महा दंगल में विदेशी पहलवान देवा थापा का रहा दबदबा जलवा

भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड के दादपुर गांव में मां सरस्वती के प्रांगण में महा दंगल का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मेला समिति अध्यक्ष गुलशन यादव एवं मुख्य अतिथि अविनाश कुमार एवं विपिन मंडल ने किया

महा दंगल में विदेशी पहलवान देवा थापा का रहा दबदबा जलवा

रिपोर्ट –अजय कुमार,भागलपुर 

भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड के दादपुर गांव में मां सरस्वती के प्रांगण में महा दंगल का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मेला समिति अध्यक्ष गुलशन यादव एवं मुख्य अतिथि अविनाश कुमार एवं विपिन मंडल ने किया

बता दें कि नेपाल काठमांडू से देवा थापा उत्तराखंड से फकीर बाबा मेरठ से शकीरा नूर पहलवान एवं युवा लड़की पहलवानों ने अपना जलवा बरकरार रखा जिसमें सबसे अभ्यास स्थान पर नेपाल काठमांडू के देवा थापा एवं फकीरा बाबा बराबर पर रहे

वही महिला पहलवान ने पुरुष पहलवानों से कुश्ती लड़ कर पुरुष पहलवान को हरा दिया महा दंगल का दूसरा मुकाबला एवं अंतिम मुकाबला बृहस्पतिवार को होना है नहीं इस महा दंगल को देखने के लिए हजारों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे और नौजवान टक टकी की लगाए बैठे रहे