महराजगंज : सोनौली को हराकर नौतनवा ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

मुकेश कुमार साहनी,नौतनवा/महाराजगंज। बुधवार को फाइनल मैच मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा और सोनौली स्टार टीम के बीच में खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के खेल में 29,5 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 में “योगी की फोर्स” पेश करेगी मानवता की अनूठी मिसाल

जिसमें नौतनवां के तरफ़ से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस सहानी ने 14 व कार्तिक सहानी ने सर्वाधिक 12 रनों का योगदान दिया सोनौली स्टार के तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए आकाश यादव को 3 विकेट और सचिन चौरसिया को 2 विकेट प्राप्त हुए 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।

सोनौली स्टार की पुरी टीम 25,3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं सोनौली स्टार टीम के तरफ़ से बल्लेबाजी करते हुए मेवा लाल ने 19 रन और कृष्णा यादव ने 14 रन बनाए नौतनवां के तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए शाहिद रजा ने 2 गौरव वर्मा 3 और सूर्य देव यादव को 2 विकेट प्राप्त हुए इस तरह से ये मैच MSMT cricket academy nautanva की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया इस मैच में मैन ऑफ द मैच गौरव वर्मा को दिया गया ।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन का खिताब कामरान खान को दिया गया इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर शाहिद रजा को दिया गया बेस्ट फिल्डर का खिताब अनुज यादव को दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह रहे और विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 12 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी आदर्श पाण्डेय जी रहे जिन्होने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर फैज़ खान राहुल त्रिपाठी क्रिकेट कोच करीम खान कार्यालय अधीक्षक अशोक वर्मा राम आशीष यादव पूर्व क्रिकेटर राजीव त्रिपाठी उमेश सहानी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 में “योगी की फोर्स” पेश करेगी मानवता की अनूठी मिसाल