मल्लिका ए अवध मिसेज़ इण्डिया 2024 से सम्मानित हुई मिसेज़ नीतू जायसवाल
दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता tv9 भारत समाचार :गोरखपुर। मल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महान उद्देश्यों की सफलता के लिए जन जन तक जागरूकता फैलाने की मुहिम में गोरखपुर शहर के एक होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक से होने वाले खतरों और पर्यावरण हो रही हानि की जानकारी दिया।
यह भी पढ़ें :एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
इस अवसर पर मल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बालीबुड टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर डाॅक्टर सत्या पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करते हुए हमें कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे जहाँ पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक के कम उपयोग से हम स्वच्छ वातावरण में जी सकेंगे।
इस अवसर पर कला, संस्कृति, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में विभिन्न लोगों को क्राऊन, अवार्ड, मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मल्लिका ए अवध मिसेज़ इण्डिया 2024 वीनर का खिताब एवं क्राऊन मिसेज़ नीतू जायसवाल को, बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड मिस मुस्कान गुप्ता को बालीबुड टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर द्वारा दिया गया।
मल्लिका ए अवध मिसेज़ इण्डिया 2024 वीनर का खिताब नीतू जायसवाल को मिलने पर डाॅक्टर सुश्रेया त्रिपाठी, डाॅक्टर सत्या पाण्डेय, सुनीता अग्रहरी, आलेख, अजय जायसवाल, आदित्य जायसवाल, ईशिका जायसवाल, रेनू जायसवाल, दीपिका जायसवाल, निशा, नीलम,रेहान सर, मुस्कान, अंशुल सिंह, पुष्पांजालि, बबीता, मिनी, डाॅक्टर सोना घोष, सुनीता जायसवाल, नीलम गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
मल्लिका ए अवध मिसेज़ इण्डिया 2024 वीनर नीतू जायसवाल ने कहा कि वह इस सम्मान को पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। मिसेज़ नीतू जायसवाल ने कहा कि इसके लिए वह आयोजकों सहित अपने सभी शुभचिन्तको का आभार व्यक्त करती हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों को भी उन्होंने अपनी शुभकामनायें दी।
यह भी पढ़ें :एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया