मतदेय स्थल संभाजन के उपरान्त बढ़े हुए बूथों के संबंध में समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ओमप्रकाश कुमार भास्कर,क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन : तहसील खड्डा/ कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदेय स्थल संभाजन के उपरान्त बढ़े हुए बूथों के संबंध में बुधवार,दिनांक- 23.10.2024 को दो शिफ्ट में प्रथम शिफ्ट- सुबह 11 बजे से 12 तक (बूथ 1 से 180 तक) व दूसरा शिफ्ट -दोपहर 12 से 01 तक (बूथ-181 से 355 तक) 329 खड्डा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेबिल ऑफिसर की 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में उपजिलाधिकारी /निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, द्वारा 329 खड्डा के समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें :अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस उप महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किया गया पैदल गश्त

जिसमे बताया गया कि 29.10.2024 को ड्राफ्ट प्रकाशन होना नियत है। इस हेतु सभी बी0एल0ओ0 प्रकाशन तिथि को अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का प्रकाशन करेंगे तथा मतदाता सूची का गहन अध्यन करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे, किसी मतदाता का फ़ोटो खराब हो या किसी के फोटो पर फूल पत्ती आ गया हो, या किसी का नाम छूट गया हो।

साथ ही यह भी बताया गया कि विशेष अभियान की तिथियां नियत है- 09.11.2024(शनिवार), 10.11.2024(रविवार) व 23.11.2024(शनिवार),24.11.2024(रविवार) को सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने अपने बूथ पर मोबाइल लेकर और उसमें BLO app डाउनलोड हो, व मतदाता सूची, तथा फॉर्म- 6, 8, व 8 के साथ उपस्तिथ रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने/परिवर्धन हेतु फॉर्म-6, नाम हटाने/विलोपन हेतु फॉर्म-7, तथा नाम संशोधन हेतु फॉर्म-8 भरना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 18-19 नए आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक अभियान के दौरान भरे जाएं, व महिलाओं का नाम भी अधिक से अधिक भरा जाए, जिससे जेण्डर रेशियो तथा ई0पी0 रेशियो का भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटे।

साथ ही यह भी बताया गया कि अपने अपने विद्यालय केन्द्र का फोटो, व मतदान स्थल का फोटो व केन्द्र का अक्षांश व देशान्तर, व बूथ पर आवश्यक सुविधाओ को अपडेट करने हेतु भी बताया गया। जिसमे सभी BLO, सुपरवाइजर, रजिस्टार कानूनगो(निर्वाचन), वी0आर0सी0 कम्प्यूटर ऑपरेटर(राजन मद्धेशिया व इश्तेयाक), सभी लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस उप महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किया गया पैदल गश्त