भुल्लनपुर पीएसी में प्रचलित 49वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का रहा दूसरा दिन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

फाइनल मुकाबला गोरखपुर जोन एवं कानपुर जोन के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर जोन की आकृति ने जीत हासिल कर शील्ड अपने नाम किया।

tv9भारत समाचार :अखिलेश राय,(चीफ एडिटर )भुल्लनपुर/वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की अध्यक्षता में प्रचलित 49वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 के आज दूसरे दिन महिला संवर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में प्रथम मैच गोरखपुर जोन एवं प्रयागराज जोन के बीच खेला गया।

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द, सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक

जिसमें गोरखपुर जोन की आकृति ने जीत हासिल की एवं द्वितीय मैच बरेली जोन एवं कानपुर जोन के बीच में खेला गया। जिसमें कानपुर जोन के कृष्णा मूडसैनिया ने जीत हासिल किया, वही फाइनल मुकाबला गोरखपुर जोन एवं कानपुर जोन के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर जोन की आकृति ने जीत हासिल कर शील्ड अपने नाम किया।

45 से 50 किग्रा भार वर्ग में बरेली जोन की सोनिया ने प्रथम स्थान एवं लखनऊ जोन की नीतू ने द्वितीय स्थान हासिल किया व 50 से 55 किग्रा भार वर्ग में कानपुर जोन की नीतू ने प्रथम स्थान एवं 55 से 60 किग्रा भार वर्ग में प्रयागराज जोन की प्रिया सिंह ने अपना परचम लहराया। 60 से 65 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ जोन की नीतू धारीवाल एवं 65 से 70 किग्रा भार वर्ग में बरेली जोन की बबीता ने अपना स्थान पक्का किया। 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर जोन की साच्ची पटेल ने प्रथम स्थान एवं बरेली जोन की संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 75 से 80 किग्रा भार वर्ग में प्रिया पांडे लखनऊ जोन ने जीत हासिल की।

अंत में आयोजन सचिव श्री पांडेय द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों की खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में दलनायक ब्रजेश राय व दलनायक बदन यादव ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द, सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक