भुल्लनपुर पीएसी में प्रचलित फुटबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर ने फाइनल जगह पक्की की
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव द्वारा समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल आरम्भ की गयी
अखिलेश राय, एडिटर इन चीफ : tv9भारत समाचार : भुल्लनपुर, वाराणसी /उप्र।34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में प्रचलित चार दिवसीय 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-2024 का शुक्रवार को तीसरा दिन रोमांच भरा रहा। सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव द्वारा समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल अनुशासन को बनाये रखने के निर्देश के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें :फाजिलनगर की जनता हुई जाम से त्रस्त, प्रशासन मौन

आज शनिवार को फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता 34वीं वाहिनी एवं 48वीं वाहिनी के बीच भुल्लनपुर पीएसी फुटबॉल ग्राउंड में खेली जाएगी।
आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें :फाजिलनगर की जनता हुई जाम से त्रस्त, प्रशासन मौन