भीषण गर्मी को देखते हुए सिविल कोर्ट को 20 जून तक बंद करने की मांग

भयंकर गर्मी की लू में दुर्घटना की आशंका को नकारा नहीं जा सकता-रत्नाकर सिंह,एडवोकेट

दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। सिविल कोर्ट गोरखपुर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने आज बार के कार्यकारिणी को एक पत्र लिखते हुए भीषण गर्मी के प्रचंड प्रहार को देखते हुए सिविल कोर्ट गोरखपुर को 20 जून तक बंद करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़े :विवेचना में अव्वल रहे सात उपनिरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

उन्होंने पत्र में लिखा कि अत्यंत ही विषम परिस्थितियों में यह पत्र में आपको लिख रहा हूं। गर्मी अपनी पूर्ण उग्रता पर है, कचहरी खुली है। अतः अधिवक्ताओं को कचहरी आना आवश्यक है। तमाम बुजुर्ग और महिला अधिवक्ताओं को इस भयंकर गर्मी में लू के थपेड़े सहते हुए हांफते देखा गया है। इनके साथ कभी भी कोई भी दुर्घटना की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में मेरा निवेदन है कि सिविल कोर्ट गोरखपुर को या तो 30 जून तक मॉर्निंग कर दिया जाए या कम से कम 20 जून तक अवकाश की घोषणा कराई जाए और इस प्रकार के किसी भी आशंका को नकारा जा सके। अन्यथा अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए बार तैयार रहे।

यह भी पढ़े :विवेचना में अव्वल रहे सात उपनिरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित