भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाया

1 जुलाई २०२४ से आरंभ हुआ वन महोत्सव अब पूरे देश में वृक्षारोपण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

दुर्गेश राय, मऊ /उप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में व्यापक वृक्षारोपण ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ ’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत, भा.कृ.अनु.प.- भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ ने 15 अगस्त 2024 को राष्ट्र के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें :शहीदों की याद में मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने निकाला तिरंगा यात्रा

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8.00 बजे निदेशक द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद निदेशक डॉ. संजय कुमार ने अपने उद्बोधन में संस्थान की उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया और राष्ट्र के प्रति अपनी उतरदायित्वों का निर्वहन करते हुए कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। 1 जुलाई २०२४ से आरंभ हुआ वन महोत्सव अब पूरे देश में वृक्षारोपण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इस कड़ी में, निदेशक ने संस्थान के प्रत्येक कर्मचारी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और सागौन का पौधा लगाकर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया । संस्थान के सभी कर्मचारियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक-एक वृक्षारोपण कर इस अभियान में अपना योगदान दिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अपने लगाये गए पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय बीज विज्ञान संस्थान परिवार ने अपने माँ तथा धरती माँ के सम्मान में एक एक वृक्ष को लगाते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को चरितार्थ किया। संस्थान का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ राष्ट्र और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित हो सकेगा।

यह भी पढ़ें :शहीदों की याद में मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने निकाला तिरंगा यात्रा