भागलपुर नगर निगम: वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न… देखें Video

विकास कार्यों में तेजी और नई योजनाओं पर हुई चर्चा

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर : बिहार।भागलपुर नगर निगम की वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम की वित्तीय योजनाओं, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने की, जबकि नगर आयुक्त सुश्री प्रीति पार्षद समेत कई विभागीय अधिकारी और पार्षद भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में कृषि मंत्री ने किया “श्री अन्न” कार्यक्रम का शुभारंभ

विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर

Bhagalpur Municipal Corporation: Strong Standing Committee meeting on the budget of financial year 2025-26 concluded ... Watch VIDEइस बैठक में नगर निगम को मिले बजट के सही उपयोग पर जोर दिया गया। मेयर और नगर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए और नए प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई जाए। शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़कों, नालों और जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देने की बात हुई।

लीज पर दी गई जमीनों पर भी हुई चर्चा

नगर निगम के अंतर्गत लीज पर दी गई जमीनों की स्थिति को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इस मुद्दे पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई और भविष्य में लीज की शर्तों की समीक्षा करने की बात कही।

नगर निगम का बजट: पार्षदों की सहमति

बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने निगम के बजट से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और अपनी सहमति व्यक्त की। बजट का मुख्य उद्देश्य शहर के समग्र विकास और अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करना है, ताकि भागलपुर को एक सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाया जा सके।

भागलपुर नगर निगम की इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शहर के विकास कार्यों को गति देने, रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और लीज पर दी गई जमीनों की समीक्षा करने जैसे अहम मुद्दों पर सहमति बनी। आने वाले समय में इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में कृषि मंत्री ने किया “श्री अन्न” कार्यक्रम का शुभारंभ