बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ भी नक्सलियों को घेरने के लिए अभियान चला रही

बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  बोकारो

(झारखंड) जहां एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। वहीं बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ भी नक्सलियों को घेरने के लिए बैठक कर अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें :अमृत भारत योजना के तहत, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें, कि बोकारो में मिथिलेश महतो के आत्म समर्पण के बाद लगा था, कि बोकारो के गोमिया प्रखंड के झुमरा पहाड़ सहित नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट आसपास के नक्सलियों का नाम और निशान मिट गया है और इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सली पलायन कर चुके हैं। लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से नक्सलियों ने पोस्टर बाजी करके जता दिया कि नक्सली अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बोकारो पुलिस भी मान रही है, कि मिथिलेश के बाद अभी सात की संख्या में मौजूद नक्सलियों ने एक दस्ता बनाकर इस क्षेत्र में फिर से पांव पसारना शुरू किया है। बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारी बोकारो के द्वारा सीआरपीएफ झुमरा कैंप, राहवन ओ पी, दनिया पिकेट योगेश्वर बिहार थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बोकारो एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिथिलेश के आत्मसमर्पण के बाद सात की संख्या में नक्सलियों के एक दस्ते की बात सामने आ रही है। जिस पर पुलिस की नजर है। पुलिस सीआरपीएफ की बटालियन के साथ अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें : अमृत भारत योजना के तहत, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास