बॉर्डर पर तस्करी की तीन पिकअप तरबूज बीज सहित बरामद
नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रहा था, तस्कर सामान लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : निचलौल /महराजगंज। थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सरहद पर शुक्रवार आधी रात में सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा तीन पिकअप तरबूज का बीज बरामद किया। आरोपी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भाग गए। टीम बरामद सामान लदी पिकअप कब्जे में लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए निचलौल कस्टम के सुपुर्द कर दी।
यह भी पढ़ें :बाल श्रमिकों से काम लेने वाले दुकानदारों पर श्रम विभाग ने कसा शिकंजा, दिया नोटिस
निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने कहा कि भारत-नेपाल सरहद पर रात में तस्करी रोकने के लिए शीतलापुर और झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवान गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली, कि कुछ लोग सरहद के पिलर संख्या 502/7 से सटे लट्टा रोड के पास गुजरी पगडंडी रास्ते के जरिये तरबूज के बीज को नेपाल से तस्करी कर भारत ला रहे हैं।
उक्त सूचना के बाद जवानों की टीम मौके पर पहुंच घेराबंदी कर ली। इसी बीच टीम को नेपाल की ओर से तेज रफ्तार में तीन पिकअप आती दिखाई दीं। जिन्हें टीम रोकने का प्रयास किया, तो चालक सामान लदी वाहन को भाग निकले।तलाशी लेने पर 130 बोरी तरबूज का बीज बरामद हुआ। जिसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें :बाल श्रमिकों से काम लेने वाले दुकानदारों पर श्रम विभाग ने कसा शिकंजा, दिया नोटिस