बुखार पीड़ितों की लगातार बढ़ रही संख्या,महाराजगंज के अस्पतालों में उमड़ी भीड़

गुरुवार को भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ की अधिकता रही। 956 मरीज ओपीडी में देखे गए, जिसमें से लगभग 200 मरीज बुखार, जुकाम और दर्द से पीड़ित थे।

मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन : महरागंज।मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। इससे मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा और सहूलियत का ध्यान रखते हुए बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार से भी अधिक संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : सलेमगढ़ में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, गले में दर्द, जोड़ व मांसपेशियों के दर्द की शिकायत लेकर मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद एहतियात और जरूरी दवाओं के सेवन का सुझाव दिया।जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों सुबह से ही बीमारों की भीड़ जुट रही है। गुरुवार को भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ की अधिकता रही। 956 मरीज ओपीडी में देखे गए, जिसमें से लगभग 200 मरीज बुखार, जुकाम और दर्द से पीड़ित थे। खून की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही मरीजों को दवा के प्रयोग और एहतियात बरतने की सलाह चिकित्सकों ने दी।

कुछ मरीज यहां ऐसे भी पहुंचे जिन्होंने बताया कि लगभग 15 दिन दवा सेवन से वायरल बुखार तो ठीक है, लेकिन भूख नहीं लग रही न खाने की इच्छा हो रही है। चिकित्सकों ने उनकी समस्या के अनुसार दवाओं के बारे में जानकारी दी।

दवा काउंटर की मशीन लगी, एक्स-रे मशीन की दूर हो रही गड़बड़ीजिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़ के चलते मरीजों को दवा के लिए 15-20 मिनट कतारबद्ध होना पड़ रहा है। बीमार होने के चलते देर तक लाइन लगाने में मरीजों की असुविधा को देखकर दवा काउंटर पर छोटी अलाउसमेंट मशीन लगा दी गई है। मरीजों से दवा की पर्ची जमा करा ली जाती है।

इसके बाद एक-एक मरीज को मशीन के जरिए बुलाकर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल की मैन्युअल एक्स-रे मशीन पिछले दिनों से खराब थी। मरीजों की संख्या बढ़ते देख इसकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। बुधवार को मशीन की गड़बड़ी ठीक करने में कारीगरों की टीम जुटी रही।जिला अस्पताल में आने वाले हर मरीज की जांच कर दवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। मैन्युअल एक्स-रे मशीन भी ठीक कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : सलेमगढ़ में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन