बीडीओ ने सचिव और तकनीकी सहायक के विरुद्ध जारी किया नोटिस
फर्जी तरीके से एनएमएस एप पर मजदूरों की लगायी ज़ा रही हाजिरी
मनीष ठाकुराई, क्राइम रिपोर्टर :मंसाछापर /कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के धौरहरा गांव में मनरेगा योजना में जमकर मनमानी की जा रही है। गांव में तैनात रोजगार सेवक ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों पर एनएमएस एप पर फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाने का आरोप लगाया है। इसको गंभीरता से लेते हुए विशुनपुरा बीडीओ ने सचिव और तकनीकी सहायक को नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें :शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर पुस्तक और सामान जलाया, केस
धौरहरा गांव में मनरेगा योजना के तहत चकरोड पर मिट्टी भराई का कार्य हो रहा है। तीन जगहों पर यह कार्य हो रहा है। मनरेगा के तहत 20 मजदूरों से अधिक अगर मजदूर हैं, तो मेठ ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। गांव में तैनात रोजगार सेवक अशोक प्रसाद ने बीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से एनएमएस एप पर मजदूरों की हाजिरी कराई जा रही है, जबकि कई दिनों तक मजदूर उस साइट पर काम नहीं करते हैं। इस मामले में तीन दिन पूर्व बीडीओ के निर्देश पर एपीओ मनरेगा जांच करने गए थे, लेकिन फिर भी मामला शांत हो गया। रोजगार सेवक के तरफ से गंभीर आरोप लगाने के बाद मामला गरमा गया है। रोजगार सेवक की तरफ से मिले शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए विशुनपुरा बीडीओ ने सचिव अमरनाथ प्रजापति और तकनीकी सहायक राजेश श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
रोजगार सेवक के आरोप के बाद सचिव अमरनाथ प्रजापति और तकनीकी सहायक राजेश श्रीवास्तव के विरुद्ध नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -सुशील कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी।
यह भी पढ़ें :शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर पुस्तक और सामान जलाया, केस