बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जारी किया रिपोर्ट
अखिलेश राय,सह प्रभारी बिहार। प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट अनन्तोगत्वा सबके सामने आ गया। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिये रिपोर्ट जारी की।उनके द्वारा रिपोर्ट के संबंध में तमाम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़ें :जमीनी विवाद में 6 लोगों की गयी जान, भय से सहमें ग्रामीण
बिहार में सामान्य वर्ग के लोगों की आबादी 15 प्रतिशत है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट में यह बात आयी है। सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह रिपोर्ट जारी की।बिहार में सामान्य वर्ग के लोगों की आबादी 15 प्रतिशत है। पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जाति की आबादी करीब 20 फीसदी है। नीतीश कुमार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट में यह बात आयी है। सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह रिपोर्ट जारी की।
देखिए क्या कहता हैं रिपोर्ट
सामान्य – 15.52%
पिछड़ा वर्ग- 27.12%
ओबीसी – 36.1%
अनूसूचित जाति- 19.65%
अनूसचित जनजाति – 1.68 %
आइये देखते हैं कौन सी जाति की कितने आबादी में सिमटी
यादव – 14.26 %
ब्राह्मण 3.67%
राजपूत 3.45%
मुसहर- 3.08%
भूमिहार 2.89%
कुर्मी – 2.87%
तेली- 2.81%
सोनार-0.68%
कायस्थ – 0.60%
यह भी पढ़ें :जमीनी विवाद में 6 लोगों की गयी जान, भय से सहमें ग्रामीण