बिजली विभाग की लापरवाही के चलते, एक और गोवंश की मौत
खुले में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर से एक माह में हो चुकी हैं। चार पशुओं की मौत।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार अफजलगढ (बिजनौर)। जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रहे हैं।चतरपुर मे क्रेशर के पीछे रखे ट्रांसफार्मर के कारण एक दलित विधवा महिला की पालतू कटिया की मौत हो गई है। दलित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी ग्रामीणों का कहना है। कि आए दिन इस ट्रांसफार्मर के कारण पशुओं की मौत होती रहती है।
यह भी पढें : चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम : तनुज पुनिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की पालतू कटिया रात को लगभग 11:30 बजे खुलकर ट्रांसफार्मर से जा टकराई, वह ट्रांसफार्मर खुले में जमीन पर नीचे रखा हुआ है। जिस पर कोई भी टकरा सकता है। इस कारण दलित विधवा महिला की कटिया ट्रांसफार्मर से जा टकराई और उसकी यथा स्थिति मौत हो गई। दलित विधवा महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। चतरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि यह एक माह में चौथी, पांचवी पशु की मौत है। विद्युत विभाग के इस लापरवाही के बारे में विद्युत विभाग को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। परंतु विद्युत विभाग संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है। यदि विद्युत विभाग ने इस ट्रांसफार्मर का कोई उचित उपाय नहीं किया तो वह उच्च अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए वाध्य होंगे, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में महेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, महिपाल सिंह, तेजपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, पप्पू, राज सैनी, मुरारी पाल, नरेंद्र सिंह सैनी, सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। TV9 भारत समाचार के माध्यम से एक सप्ताह पहले भी विद्युत विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। परंतु विद्युत विभाग ने इस बारे में कोई भी संज्ञा नहीं लिया।
यह भी पढ़ें : चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम : तनुज पुनिया