बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की बड़ी कार्यवाही
दो कांस्टेबलों को भेजा जेल, नूरपुर थाने में तैनात हैं दोनों कांस्टेबल।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (बिजनौर)। बिजनौर के तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला बिजनौर को करप्शन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का जो संकल्प लिया है। वह आप पूरा होते नजर आ रहा है। नीरज कुमार जादौन द्वारा नूरपुर थाने में तैनात दो कांस्टेबलों को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया है। कांस्टेबलों द्वारा अभियुक्त को छोड़ने के संबंध में पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया था। दोनों कांस्टेबलों को पुलिस अधीक्षक निलंबित कर दिया है।
पह भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हक़ और अधिकार के लिए भरी हुंकार
वंही दूसरी और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना किरतपुर पर नियुक्त उप निरीक्षक संजय सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराध में बढ़ती गई लापरवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा उप निरीक्षक संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के सुपुर्द की गई है। तथा निर्देशित किया गया है, कि 07 कार्य दिवस में जांच कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयों / कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है, कि महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किया जाना शासन की प्राथमिकता है। अतः कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों व दायित्व के प्रति उदासीनता / शिथिलता न बरते अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हक़ और अधिकार के लिए भरी हुंकार