बाढ़ के कारण फसलों और खेतों के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर नुकसान का आंकलन करें – जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल
संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सारंगवाला स्थित पुल से खो नदी में बाढ़ द्वारा किए गए कटान का मुआयना किया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार (बिजनौर)। जिला बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील नगीना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद सारंगवाला स्थित पुल से खो नदी में बाढ़ द्वारा किए गए कटान का मौका मुआयना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण को कटाव रोकने के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए, कि उक्त समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना बनाएं और उनके माध्यम से शासन को प्रेषित करें।
यह भी पढ़ें : बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर व गोंडा में तहसीलों व डीएम-एसडीएम की अदालतों में लंबित मामलों पर सीएम गुस्सा
बाढ़ के कारण फसलों और खेतों के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर उनके प्रकाश में आया कि 58 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी फैसले या तो गंगा के तेज बहाव में बह गई है या नष्ट हो गई है।उन्होंने तहसीलदार नगीना को निर्देश दिए की बाढ़ से नष्ट होने वाली फसलों के नुकसान का आंकलन कर उनकी आख्या तैयार करें, ताकि उसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए, कि सभी बाढग्रस्त क्षेत्र की आबादियों में फोगिंग कराऐं तथा एंटीलारवा का भी छिड़काव करना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रामक रोगों की संभावना उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ नियंत्रण राकेश कुमार तहसीलदार नगीना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर व गोंडा में तहसीलों व डीएम-एसडीएम की अदालतों में लंबित मामलों पर सीएम गुस्सा