बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर :मजराजगंज। स्थानीय जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार के संबंध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के मुख्य अतिथि भगवान जगन्नाथ मंदिर के महंत संकर्षण रामानुज दास महाराज रहेव विशिष्ट अतिथि जोगिया मठ के महंत बालक दास, संतोष नाथ गिरी, योगी अमरनाथ अघोरी बाबा ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी अनुनय झा को सौंपा । कार्यक्रम के शुभारंभ में सह संयोजक आकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र पाल ने मंच पर उपस्थित पूज्य संत जनों का परिचय कराया।
जो वहां के सभी नागरिकों का विकट परिस्थितियों में पेट भरता है और उनसे उनकी धर्म नहीं पूछता ऐसे इस्कान जैसे पवित्र मंदिर को तोड़ गया। साथ ही वहां के महंत को प्रशासन गिरफ्तार कर लिया जो बेहद पीड़ादायक है। इसी क्रम में बांग्लादेश में घटित हो रहे पूरी घटनाओं को लोगों के समक्ष रखा गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत बालक दास ने बताया कि हिंदू उदार है तो इसका मतलब नहीं हमें कोई भी दबाएगा। हिन्दु के साथ जो दुराचार करेगा वह यह मत भूले की जब-जब हिंदू जगा है तब तब पूरी कायनात बदल गई है। प्रेमलाल सिंघानिया ने कहा कि जब हिंदू धर्म के खड़ा होता है तो पूरे विश्व में शांति आती है और पूरा विश्व भगवा में समाहित हो जाता है।
कार्यक्रम के संयोजक जितेन्द्र पाल ने यूनुस सरकार के द्वारा हो रहे हिंदुओं के ऊपर उत्पीड़न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि डा. बृजेश पांडे ने बताया किस प्रकार से बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ वहां के कट्टरपंथियों द्वारा घृणात्मक अत्याचार किया जा रहा है तथा वहां के सनातन मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वहां पर सुप्रसिद्ध भगवान श्रीकृष्ण का इस्कान मंदिरों को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। साथ ही कहा की अब हिंदू शांत नहीं बैठने वाला है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी यह मत भूले की हिंदू वहां अल्पसंख्यक है तो इस भारत में बहु- संख्यक है। संगठित होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करें।
कार्यक्रम का संचालन जीवेश मिश्रा ने किया। साथ ही हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक श्री पाल, सह संयोजक विजय नारायण सिंह, श्री गुप्ता, सुधाकर जायसवाल, शिवाकांत आदि लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूम से सह जिला प्रचारक सूर्य प्रभात, जिला संघचालक रमाशंकर गुप्त, जिला प्रचारक राममनोहर, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला कार्यवाह खूबलाल, सह जिला कार्य वाह अनिल राय, विभाग संपर्क प्रमुख शिवा कांत, सह जिला संघचालक श्री भागवत सिंह, नगर प्रचारक सूरज, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, दुर्गा प्रसाद रौनियर जी पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता, पूर्वनपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, काशी नाथ सिंह, राजेश मद्धेशिया, मेवा लाल, मयंक मणि त्रिपाठी, शिवम नाथ शर्मा आकाश श्रीवास्तव, दीपक मद्धेशिया, विशाल, धनंजय, अभय, मार्तड, राजेश, आशुतोष शुक्ला, संगम, रामकरण , मिथिलेश, बलराम सहित सभी ब्लाक के ब्लाक मौजूद रहे।