बच्चों के अंदर विज्ञान विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करेंगे :- श्री संतोष सर

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक व प्रशिक्षार्थी सभी लोगों ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार  इकौना (श्रीवास्ती)।   आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को विज्ञान किट की प्रशिक्षण के तीसरे दिन दिवस में सर्वप्रथम प्रार्थना कराई गई व उसके बाद नाश्ता कराया गया ।उसके बाद श्री संतोष कुमार द्वारा प्रेरणा गीत गाया गया। श्रीमती रामवती ने पिछले दिन का प्रतिवेदन पढ़ा जो की बहुत ही विस्तृत था। प्रवक्ता रेनू के द्वारा सभी के फर्स्ट मीटिंग में हस्ताक्षर कराए गए। इसके पश्चात प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया, प्रशिक्षण के अगले क्रम में श्री हरिशंकर द्वारा माइक्रोस्कोप के जहां पर फोल्ड इसको नामक एक यंत्र दिखाया, जो की काफी सस्ता हुआ। इसके प्रयोग द्वारा हम बच्चों को बड़ी आसानी से विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म वस्तुओं का अध्ययन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सेंट मैरी स्कूल की कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलटी

उसके बाद प्रचार हरिशंकर सर द्वारा उन्हें मोटर बनाने का डेमो दिया और उन्होंने मोटर चलाकर सबको दिखाई। जिसमें एक सेल से दो सेफ्टी पिन और एक मैग्नेट का प्रयोग किया गया तथा ऊपर कॉपर के वायर को उन्होंने मोटर की तरह नचा के दिखाया जो की बहुत ही रोचक लगा। प्रशिक्षण के अगले क्रम में श्री इकबाल साहब तथा हरिशंकर सर द्वारा कक्षा 6, 7, कक्षा 8 के बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किस ढंग से हम अपने बच्चों को करा सकते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी एक के बाद एक दी गई, जैसे अब साले को पदार्थ से अलग करना, आम मिश्रण को अलग करना, आसान विधि फोटो क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा रंग की पहचान करना, उत्क्रमणीय परिवर्तन इत्यादि। उन्होंने यह भी बताया प्रकाश सीधे रेखा में चलता है। इसको हम कक्षा में कैसे दिखा सकते हैं और ऑक्सीजन जलने में सहायक है। यह सब का बहुत विस्तार से चर्चा किया गया। सभी लोगों को यह गतिविधियां बड़ी ही रोचक लगी और सभी इसमें उत्साहपूर्वक प्रतिभा कर रहे थे। श्री हरिशंकर सर द्वारा एक के बाद एक तरह-तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। जो की बहुत ही रोचक लगी। इसके बाद सभी लोग भोजन अवकाश के लिए नीचे चले गए। भोजन के बाद एक बार पुनः सभी लोग प्रशिक्षण हाल में एकत्रित हुए और वहां पर इकबाल साहब द्वारा पुनः सभी लोगों को विज्ञान विषय पर चर्चा के लिए प्रेरित किया गया। सर द्वारा क्विज करने के बारे में प्रेषित किया गया। निपुण लक्ष्य अप के माध्यम प्रयोग के बारे में बताया गया। उसके बाद सिर्फ एक प्रकाश वर्मा द्वारा जो की आरपी है विज्ञान विषय के बहुत ही रोचक ढंग से विज्ञान पढ़ने की विधि का प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने झेलम फिल्म का कार्य समझाया तथा उसको कैसे बच्चों को प्रयोग करने का ढंग से समझाया जाए, बहुत अच्छे से उन्होंने प्रदर्शन किया। इसके बाद सर ने सरसों के पुष्प में जनन क्रिया को बहुत अच्छे से समझाया। उनका शिक्षण विधि बहुत ही रोचक लगी और सभी को बहुत ही पसंद आया। इसके बाद सभी ने हाल में जाकर के अपने सर्टिफिकेट को प्राप्त किया। सर्टिफिकेट के साथ फोटोग्राफी की गई तथा श्री संतोष सर द्वारा एक प्रेरक गीत भी गाया गया और सभी आरपी साथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किया और डायट प्रवक्ता रेनू मैम, द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी के द्वारा यह आग्रह किया गया कि हम सभी इस प्रशिक्षण से प्राप्त कौशलों का प्रयोग अपने बच्चों के लिए विद्यालय में करेंगे और बच्चों के अंदर विज्ञान विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करेंगे । अतः इस प्रकार से यह प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी रहा। सभी ने बड़े मनोभाव से शेष प्रशिक्षण को प्राप्त किया। इसमें प्रशिक्षक व प्रशिक्षार्थी सभी लोगों ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण पूरी तरीके से सफल रहा।

यह भी पढ़ें : सेंट मैरी स्कूल की कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलटी