फ्लेयर ने रणवीर सिंह के साथ “बस फ्लेयर और कुछ नहीं” कैंपेन पेश किया
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9भारत समाचार (पटना)। भारत में पेन सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड को करिश्माई और दिलों में बसा जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह के साथ अपने नवीनतम ब्रांड कैंपेन “बस फ्लेयर और कुछ नहीं” को पेश करने पर गर्व हो रहा है। इस क्रिएटिव और दिल को छू लेने वाले कैंपेन को आपको समय की यात्रा पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। जो लिखने से जुड़ी गर्म जोशी और पुरानी यादों को फिर से जगाता है।
यह भी पढ़ें : जाति आधारित जनगणना को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया खुशियों का इजहार
तेज गति से भाग रहे डिजिटल युग में जहां प्रौद्योगिकी अक्सर केंद्र में रहती है। वहीं फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मानना है। कि कागज पर कलम से लिखने का हमेशा जिंदा रहने वाला आकर्षण है। ब्रांड ने एक और विज्ञापन “लिखकर दूं क्या” को भी लॉन्च किया है। जो फ्लेयर राइटोमीटर की अनोखी विशेषता पर प्रकाश डालता है। इस विज्ञापन में रणवीर सिंह को उनके सिग्नेचर बेहद जोश भरे स्टाइल में दिखाते हुए लंबी अवधि के लिए लिखने की क्षमता पर जोर दिया गया है। मल्टी फ्लेयर राइटोमीटर 10,000 मीटर तक लिख सकता है। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक मोहित राठौड़ ने कहा इन विज्ञापनों के माध्यम से एफडब्लूआईएल लोगों को हाथ से लिखे शब्दों की भावनात्मक शक्ति की याद दिलाने के मिशन पर है। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह ने कहा फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड पुरानी यादों का एक जश्न बना रहा है।
यह भी पढ़ें : जाति आधारित जनगणना को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया खुशियों का इजहार