फाजिलनगर की जनता हुई जाम से त्रस्त, प्रशासन मौन
NH28 के दोनों तरफ सर्विस लेन पर ठेले वालो के चलते लग रही जाम।
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : फाजिलनगर / कुशीनगर। जनपद के फाजिलनगर NH28 के दोनों तरफ सर्विस लेन पर ठेले वालो की बाढ़ आ गयी हैं। स्थायी दुकान की तरह सुबह से ही फलों की मंडीया ठेले पर सजनी लगती हैं। इस वजह से फल के खरीदारी करने के लिए सुबह से ही भीड़ होने लगती हैं। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता हैं. जिस कारण विशेष परिस्थिति में भी प्रसाशन द्वारा जाम हटवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी हैं।
यह भी पढ़ें :आयुक्त ने अफसरो, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, राहत बचाव कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
जबकि नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा फल मंडी का निर्माण कराया गया है लेकिन प्रसाशन की उदासीनता के कारण ठेले पर बेच रहे फल वाले मंडी में ठेला नहीं लगाते हैं। जिस वजह से ठेले के आस पास खरीदारों की संख्या बढ़ने से सड़क पूरी तरह जाम हो जाता हैं। जिससे भीड़ से निकलें के लिए काफ़ी मस्कत करनी पडती है।
आपको बता दें कि आम जनमानस के साथ एम्बुलेंस और अन्य मरीजो को भी काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिससे आम जनमानस त्रस्त हैं, शिकायत करने पर कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस चौकी से पुलिस के सिपाही आकर स्थिति समान्य करते हैं लेकिन पुनः घंटे भर बाद जाम की समस्या बनी रहती हैं।
हद तो तब हो जाती हैं कि पुलिस की भी गाड़ी आजकल जाम में फसती दिख रही हैं।प्रशासन की मौन स्वकृति से नगरवासी और राहगीर त्रस्त हैं। राहगीरों ने प्रशासन से फाजिलनगर को ठेले के अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने और ठेले वाले फल विक्रेताओं को फलमंडी में स्थापित होने की अपील की हैं। अब देखना हैं कि प्रशासन राहगीरों की समस्या का समाधान कब तक करती हैं।
यह भी पढ़ें :आयुक्त ने अफसरो, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, राहत बचाव कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश