फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना निघासन पुलिस द्वारा, फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले 03 नफर अभियुक्तों को प्रतिरुपित सोने की ईंट, 08 लाख रुपये व 01 मोटर साइकिल बरामद करके गिरफ्तार किया गया।

आयुष पांडे, जिला संवाददाता : लखीमपुर खीरी/उप्र। पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : 20 प्रतिबंधित पशुुओं के साथ 1ट्रक बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

अभियुक्तगण की नाम व पहचान क्रमशः 1. दिनेश कुमार उर्फ बाबा पुत्र गेंदूलाल निवासी ग्राम सेमरापुरवा मजरा मिर्जागंज थाना निघासन जनपद खीरी 2. विनोद कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम जम्हौरा थाना पढुआ जनपद खीरी 3. राजेश सिंह पुत्र राम अचल निवासी प्रतापगढ़ मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी को ग्राम बस्तीपुरवा स्थित आम के बाग से गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से प्रतिरुपित सोने की ईट, 08 लाख रुपये व 01 अदद मोटर साइकिल प्लेटिना न0 UP 31BW 3411 की बरामदगी हुई है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : 20 प्रतिबंधित पशुुओं के साथ 1ट्रक बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार