फर्जी जीएसटी गिरोह से रकम मांगने का ऑडियो वायरल, सिपाही लाइन हाजिर
सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही का रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल।एसपी ने सीओ को जांच के दिए निर्देश
मनीष ठाकुराई, क्राइम रिपोर्टर : तमकुहीराज/ कुशीनगर । एनएच-28 पर सक्रिय जीएसटी गिरोह के सदस्यों से आठ हजार रुपये की मांग करने वाले सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही का रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिपाही वसूली गिरोह के तीन सदस्यों का नाम ले रहा है।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज में स्थित पोखरा का अब तक उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान, दूषित जल तथा जलकुंभी से पटा पोखरा
तमकुहीराज थाने के सिपाही मनीष यादव और जीएसटी अधिकारी बनकर हाईवे पर वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य के बीच बातचीत का आडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 4 मिनट 54 सेकंड के आडियो में सिपाही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वह गिरोह के तीन सदस्यों का नाम ले रहा है।
इस वायरल ऑडिओ में सिपाही राजन, जय और अजय से आठ हजार रुपये मांग रहा है। सिपाही दारोगा से बचाने और थाने पर अपनी हर बात मनवाने का हवाला दे रहा है। जांच में गए दारोगा से सिपाही अपने मजबूत संबंध का हवाला देते हुए बता रहा है कि दारोगा उसके कमरे के बगल में ही रहते है।
इसके बाद गैंग का सदस्य जुए खेलने वालों के बारे में जानकारी देता है और 80 हजार रुपये तक वसूली होने की बात कह रहे हैं। सिपाही कह रहा है कि व्हाट्सएप से लाइव लोकेशन भेज देना। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज में स्थित पोखरा का अब तक उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान, दूषित जल तथा जलकुंभी से पटा पोखरा