प्रोफेसर अनुराग को काठमांडू में मिला गुरु एक्सीलेंस अवार्ड
मुमुक्षु आश्रम के एसएस कॉलेज में लगा बधाईयो का तांता।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर। गुरु विद्यापीठ एवं विलक्षण एक सार्थक पहल समिति के संयुक्त तत्वाधान में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद एवं साहित्यकार संगोष्ठी में एस एस कॉलेज के उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल को ग्रुप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढें :नहीं आया गले का हार, दुल्हन बोली नहीं जाऊंगी ससुराल
आयोजकों की ओर से प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर, डॉ नरेश सिंह, डॉ हेमराज, नेयोपाने आपिलंगकम ने सम्मान स्वरूप उन्हें नेपाली टोपी, रुद्राक्ष की माला, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संगोष्ठी में भारत, नेपाल, यूक्रेन, भूटान सहित अनेक देशों के शिक्षाविदों और साहित्यकारों ने भाग लिया। संगोष्ठी का मुख्य विषय था, अंतरराष्ट्रीय साहित्य, सामाजिक सांस्कृतिक और वाणिज्यिक बीमा संगोष्ठी में प्रोफेसर अनुराग ने भारत और नेपाल में व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की तुलनात्मक स्थिति विषय पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में डॉ दलित कटारे, डॉ कपिल गौतम, नीलू कुमारी, रजक, डॉ महेश नागरिया आदि विद्वान उपस्थित थे।
यह भी पढें : नहीं आया गले का हार, दुल्हन बोली नहीं जाऊंगी ससुराल