प्रेमी के कहने पर नौकरी के लालच में भागी थीं दोनों लड़कियां
नासिक में मिली किशोरी, युवती प्रेमी संग मुंबई रवाना, गगहा इलाके से 11 मई को भागी थीं दो लड़कियां, युवती और उसके प्रेमी की तलाश
अभिषेक कुमार सिंह,जिला प्रभारी : गोरखपुर। गगहा क्षेत्र से लखनऊ के प्रेमी के कहने पर नौकरी के लालच में युवती किशोरी संग 11 मई को घर से भागी थी। जबकि अनहोनी की आशंका में घरवालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस मामले में युवती संग भागी किशोरी को नासिक में जीआरपी ने पकड़कर गगहा पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि युवती की लोकेशन मुंबई में मिली है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उसे भी ढूंढ निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा -आखिर ऐसा कौन सा सबूत सामने आया, जिस पर हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी
शुक्रवार को पुलिस की एक टीम नासिक से किशोरी को लेकर आई। किशोरी को यहां पर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। शनिवार को पुलिस किशोरी का 164 का बयान कराएगी।
लखनऊ के युवक से होती थी बात
पुलिस ने बताया कि भैंसहा की 20 वर्षीय युवती की लखनऊ के एक युवक से बात होती थी। वह युवक पहले गगहा में ही एक बेकरी की दुकान पर काम करता था। उसी दौरान युवती से बात-चीत शुरू हो गई। इसके बाद वह लखनऊ जाकर रहने लगा। इसी बीच युवती को मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने उसे लखनऊ बुलाया। युवती ने बगल के एक गांव में सब्जी तोड़ने का काम करती थी। युवक के बुलाने पर वहां काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी को साथ लेकर वह लखनऊ निकल गई। वहां से प्रेमी के साथ ट्रेन से मुंबई के लिए निकली। रास्ते में नासिक में जीआरपी ने शक के आधार पर किशोरी को पकड़ लिया। जबकि युवती प्रेमी के साथ मुंबई निकल गई।
पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का केस
गगहा थाना क्षेत्र के भैंसहा निवासी धनपत गौड़ ने तहरीर देकर गगहा थाने में 11 मई को अपहरण का केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि एक लड़के के व्हाट्सएप नंबर से युवती के घर वालों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है। इसी बीच एक किशोरी ढूंढ ली गई।
वर्जन-
एक किशोरी नासिक में मिली है। युवती की तलाश पुलिस टीम कर रही है। उसकी लोकेशन मुंबई में मिली है। बहुत जल्द उसे भी पुलिस ढूंढ निकालेगी।
– जीतेंद्र कुमार तोमर, एसपी दक्षिणी
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा -आखिर ऐसा कौन सा सबूत सामने आया, जिस पर हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी