प्राथमिक विद्यालय के पास धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब

बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा मजाक,प्रशासन भी है चुप्पी साधे

नवीन चौबे, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के तमकुही राज तहसील अंतर्गत सेवरहीं थाना क्षेत्र के धूमपट्टी ग्राम सभा के प्राइमरी पाठशाला के पास चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर प्रशासन कर रही लापरवाही, कारबारियों को पुलिस का खौफ का नहीं है असर,इस तरह की व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की सह पर अवैध धंधा फल- फूल रहा है।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर: विश्वविद्यालय में कुलपति से बदसलूकी पर विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त,डेढ़ वर्षीय मासूम की डूबने से मौत

पिछले कुछ समय से सेवरहीं थाना क्षेत्र के धूमपट्टी ग्राम सभा के प्राइमरी पाठशाला के पास अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसकी जद में क्षेत्र के युवा आ रहे हैं। सुबह से ही शराब खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है। इसके चलते बच्चों के स्कूल आने -जाने और उनकी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा हैं। जिससे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है।

महिलाएं भी संलिप्त

इस काम में कुछ महिलाएं भी संलिप्त हैं। शिकायत के बाद कई बार सेवरही पुलिस ने छापा मारा, लेकिन हर बार खानापूर्ति कर पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। पुलिस की सह मिलने के बाद इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय लोगो के बार -बार मना करने पर उल्टे उन्ही लोगो को कारबारियों द्वारा धमका दिया जाता है,अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इन अवैध कारबारियों के पीछे किसका हाथ है,जिससे इनके ऊपर पुलिसिया कार्यवाही का भी कोई असर नहीं हैं क्योंकि आज तक प्रभावी तरह से इस पर पुलिस ने एक्शन ली होती तो ऐसे लोगों के कमर टूट गए होते और कम से कम प्राइमरी पाठशाला के पास से इस तरह के अवैध और नशीली चीजों का खुला व्यापार नहीं होता।

स्थानीय लोगों का प्रशासन से सवाल 

आखिर क्या बात है कि प्राथमिक विद्यालय धूमपट्टी थाना सेवरही के बगल मे अवैद्य दारू बिक रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि प्राथमिक विद्यालय से दो सौ मीटर के दूरी पर गुटखा, पान मसाला ,सिगरेट ,दारू आदि मादक पदार्थों की बिक्री नही होगी। उसके बावजूद भी गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। ग्राम प्रधान के विरोध करने पर अवैद्य दारू बेचने वाले के द्वारा ग्राम प्रधान और गांव के सम्मानित लोगों को गाली गलौज दिया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

ग्राम प्रधान की शिकायत को अनसुनी कर रहा प्रशासन 

जबकि ग्राम प्रधान के द्वारा सेवरही थाना प्रशासन को कई बार सूचना दिया गया है। उसके बावजूद भी गांव के प्रधान को अवैध दारू बेचने वाले के तरफ से धमकी दी जा रही है। आज सेवरही थाने में पीस कमेटी की बैठक थी,जिसमें धूमपट्टी के ग्राम प्रधान के द्वारा एसएचओ सेवरही को इन सबकी सूचना दे दी गई थी।

आपको बता दें कि अवैध शराब बेचने वाले के तीन पुत्र हैं, शनिवार रात में लगभग आठ बजे प्रधान के द्वारा दारू बेचने के विरोध पर अवैध शराब विक्रेता के तीनो बेटे लाठी डंडा लेकर प्रधान और मना कराने गए गांव के सम्मानित लोगों को मारने पीटने लगे।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर: विश्वविद्यालय में कुलपति से बदसलूकी पर विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त,डेढ़ वर्षीय मासूम की डूबने से मौत