प्रदेश मे महाराजगंज जिले का नाम रोशन कर रही है मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी

दूसरी खबर, घर से बाहर निकली टहलने किशोरी के साथ छेड़छाड़ केस दर्ज

मुकेश कुमार साहनी, नौतनवा / महाराजगंज। नौतनवा की टीम मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वधान में चल रहे इंटर क्लब क्रिकेट लीग में आज फेयरलेस क्रिकेट क्लब गोरखपुर और मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा के टीम के बीच नहीं खेला गया।

यह भी पढ़ें :नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात

जिसमें मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी नौतनवा के कप्तान प्रिंस साहनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया नौतनवा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गोरखपुर की पूरी टीम 31.4 ओवर में 78 रन बना के आल आउट हो गई जिसमें गोरखपुर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शेखर कुमार ने सर्वाधिक 28 व अलंकृत ने 9 रनों का योगदान दिया।

नौतनवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहिद रजा ने 4 व महेश विश्वकर्मा को दो विकेट प्राप्त हुए 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नौतनवा की पूरी टीम भी 78 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह से यह मैच टाई हो गया नौतनवा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कामरान खान ने 23 प्रिंस सहानी ने 19 और विक्की बॉय ने 10 रन बनाए इस मैच में अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने वाले आशुतोष को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा के कोच करीम खान सर के हाथों से दिया गया।

इस मौके पर मंडल सचिव सफीक अहमद सिद्दीकी मंडल प्रभारी दुर्गेश सिंह व सऊद सिद्दीकी परवेज हसन फिरोज राजू खालिक भाई व तमाम पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

===================================घर से बाहर निकली टहलने किशोरी के साथ छेड़छाड़ केस दर्ज

निचलौल / महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से बाहर टहल रही किशोरी के साथ एक युवक द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के दादा ने बताया है कि वह अपनी नतिनी को साथ में लेकर घर के बाहर टहल रहा था। इस बीच युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक रामलखन के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राव कन्नौजिया ने बताया कि किशोरी से छेड़खानी के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात