पूर्वी उत्तर प्रदेश में अखिलेश की अंतिम सभा ताबूत की कील साबित होगी

शिवपाल यादव की करीबी तथा स्वर्गीय नेता जी के आदर्श पर चले सपा छोड़कर के अन्य दलों में गए नेता कल पडरौना की रैली में शामिल होकर पुनः सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगेसातवें चरण के चुनाव में देवरिया तथा पडरौना लोकसभा क्षेत्र में आम जनता की उम्मीद इंडिया गठबंधन की तरफ- गोरख प्रसाद निषाद

कृष्णा यादव, जिला संवाददाता : तमकुहीराज/कुशीनगर। लोकसभा निर्वाचन के अंतिम सातवें चरण के चुनाव प्रचार की अंतिम सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नेतृत्वमें 28 मई को समाजवादी पार्टी छोड़कर अन्य दलों में गए चर्चित नेता एवं पूर्व विधायक बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गोरखपुर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

यह सभी नेता बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की बहुत ही नजदीकी संबंधों में रहे हैं वह बिभिन्न दलों को छोड़कर कल अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।

पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन के पक्ष में अब लगभग मतदाता खुलकर बोलने लगे हैं बाजार तहसील चाय की दुकानों पर सबके जुबा पर केसरी ही छाया हुआ है अन्य बड़े दल के समर्थक भी इस बार मुंह मोड़तेनजर आ रहे हैं कहीं कहीं अभी से लोगों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है।

अंतिम वक्त आते-आते मतदाता भी सुमानी हवाँ की तरह बदलने वाले हैं क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपना नाम न छापने का अनुरोध करते हुए अन्य राजनीतिक दलों के समर्थक भी छुपे रुस्तम सोमवार के दिन हमारे संवाददाता से मुखातिब होते हुए इस बार परिवर्तन की बात कर रहे हैं तथा एक दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं ,एकाएक लोगों की मन में भावनाएं कहां से जागृत हुई है यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन मौन ओटर परिवर्तन के तरफ देख रहा है।

यह भी पढ़ें :अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गोरखपुर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली