पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने पूर्व विधायक की अगुवाई में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा 

किसान तमकुही राज पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता :तमकुही राज /कुशीनगर।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर, गाजीपुर, डूभा,सरया बुजुर्ग रामकोला चट्टी,हौदा नारायणपुर, आराजी नारायणपुर,राजा हतवाँ हरदिया, रकबा राजा,निरहुगंज, वरवाँ,तहसील तमकुही राज के किसानों की भूमि एन एच 727बी के लिए अधिग्रहित हुई है।

यह भी पढ़ें :बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

उक्त सड़क का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ है तथा राजस्व विभाग द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों से उनके दस्तावेज खतौनी आधार कार्ड बैंक पासबुक धारा 41 -45 तथा 1359 फसली वर्ष का कागजात मांगा जा रहा है। जिसको लेकर किसान तहसील से जिले का चक्कर लगा रहा है जबकि राजस्व विभाग में प्रत्येक लेखपाल के पास 41-45 का जींल्द उपलब्ध है। वह रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं, इस प्रपत्र के लिए किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन तमाम समस्याओं को लेकर संबंधित क्षेत्र के किसान तमकुही राज पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में मंगलवार को तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।

तहसील मुख्यालय पर अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी या कर्मचारी का किसानों से आज तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ और नहीं उनके मुआवजे की राशि का कोई घोषणा की गई है। जबकि जबरदस्ती राजमार्ग के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे किसान परेशान और हताश है।

ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांग है कि हमारी जो भूमि अधिग्रहित की जा रही है। उसको आवासीय/ कमर्शियल कर दिया जाए। भूमि अभिग्रहण बिल के अंतर्गत मुआवजा चार गुणा किया जाए। अधिग्रहित भूमि की पैमाइश कर चिन्हित किया जाए की किस- किस का कितना एअर भूमि सड़क उपयोग में लिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि उप निबंधक कार्यालय में किसनो से रजिस्ट्री के समय लिया जा रहा स्टैंप राजस्व रेट का चार गुना मूल्य घोषित किया जाए तथा इस पर किसानों से सहमति भी लिया जाए।

अधिग्रहण के दौरान पक्की मकान जो तोड़े जाएंगे उसका भी मुआवजा जोड़कर लाभार्थी के खाते मैं भेजी जाए तथा उक्त धनराशि भी किसानों को बताई जाए।  किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग तथा जिलाधिकारी कुशीनगर तथा अधिग्रहण कार्य को देख रहे सी ए एल ए अपर जिलाधिकारी कुशीनगर का ध्यान आकर्षित करते हुए अधिग्रहण के संबंध में पारदर्शिता बढ़ाते हुए किसानों से वार्ता कर भूमि अधिग्रहित करने का अनुरोध किया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू,रामबालक कुशवाहा,उमेश कुशवाहा,रामानंद कुशवाहा,प्रभु नाथ गुप्ता, बृजेश कुमार बादल, अमरनाथ, योगेंद्र प्रसाद, अमरजीत चौहान,नमी ठाकुर एनुअल अंसारी, अरविंद कुशवाहा,संतोष कुशवाहा इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा